अन्य खबरें

पी एम आवास योजना का घर अतिक्रमण में बदला

The Times India

साम्प्रदायिक हिंसा के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करने में प्रशासनिक अधिकारीयों ने एक प्रधानमंत्री आवास को ही अतिक्रमण बता कर जमींदोज कर दिया अब परिवार सड़क पर रहने को विवश है आधिकारी कह रहे है ७ अप्रैल को नोटिस दिया था जिसमे आवास योजना से बने भवन की भूमि सरकारी बताई थी दरअसल शहर के खसखसवाड़ी में रहने वाली विधवा हसीना पति फारुख और उसके परिवार का मकान पी एम आवास योजना में २०२१ बना था घर टूट जाने के बाद हसीना उसके ४ बेटे व एक बेटी को खुले में रात गुजारनी पढ़ रही है I

Share
Published by