अन्य खबरें

बैसाखी का पर्व गुरुवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा

The Times India

बैसाखी का पर्व गुरुवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा इस मौके पर श्रद्धालुओं गुरु ग्रंथ साहब के चरणो में माथा टेकने और अरदास करने वैशाखी पर्व के उपलक्ष में टीटी नगर गुरुद्वारे में अमृत संचार हुआ इस दौरान पंज प्यारे सजाए गए और रागी जत्थे ने कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया खालसा पंथ सृजना दिवस के रूप में वैशाखी पर्व मनाया जाता है

Share
Published by