अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट शक्ति राव ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने वाली डॉ श्रीमती मंजू टोप्पो, गोंडवाना मातृशक्ति ड्राइवर फाउंडेशन भेल की श्रीमती पूनम वटी, आदिवासी विकास परिषद की जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति पदम्, श्रीमती कांता मरावी गोंडवाना मातृशक्ति ट्राइबल फाउंडेशन भेल की श्रीमती पिंकी मरावी का अभिनंदन किया। इसी प्रकार समाजसेवी श्रीमती किरण बट्टी, श्रीमती सरिता खान, श्रीमती सुलोचना मर्सकोले, श्रीमती यशोदा मरावी, श्रीमती लता मरावी, श्रीमती गायत्री का सम्मान मोर्चा द्वारा किया गया।
मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान देते…