अन्य खबरें

भोपाल के अवधपुरी मंडल में सामाजिक न्याय पखवाडे के अंतर्गत शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं समाज में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।

The Times India

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट शक्ति राव ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने वाली डॉ श्रीमती मंजू टोप्पो, गोंडवाना मातृशक्ति ड्राइवर फाउंडेशन भेल की श्रीमती पूनम वटी, आदिवासी विकास परिषद की जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति पदम्, श्रीमती कांता मरावी गोंडवाना मातृशक्ति ट्राइबल फाउंडेशन भेल की श्रीमती पिंकी मरावी का अभिनंदन किया। इसी प्रकार समाजसेवी श्रीमती किरण बट्टी, श्रीमती सरिता खान, श्रीमती सुलोचना मर्सकोले, श्रीमती यशोदा मरावी, श्रीमती लता मरावी, श्रीमती गायत्री का सम्मान मोर्चा द्वारा किया गया।

Share
Published by