अन्य खबरें

पराली जलाने से जमीन का तापमान बढ़ जाता है

The Times India

बैरसिया सीहोर रोड रायसेन रोड व अन्य स्थानों पर खेतों पर पराली जलाने की जानकारी मिल रही है रात के अंधेरे में इसे जलाने वाले यह नहीं जानते हैं पराली जलाने से उनके खेत तो साफ हो जाएंगे लेकिन जमीन और वातावरण मैं जो तपिश से उनके द्वारा घोली जा रही है इसका असर रात से ही दिखने लगता है साइंटिस्ट सुभाष सी पांडे बताते हैं कि 1 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के एक हेक्टर में पराली जलाने से तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की बढ़त होती है

Share
Published by