Categories: Uncategorized

दिहाड़ी में भारत सरकार ने ₹11 की बढ़ोतरी की है 1 दिन की दिहाड़ी 193 से बढ़कर ₹204 मिलेगी बढ़ी हुई

The Times India

मनरेगा में मिलेगी 204 रूपये मजदूरी मध्यप्रदेश में मनरेगा श्रमिकों की दिहाड़ी में भारत सरकार ने ₹11 की बढ़ोतरी की है अब सैनिकों को 1 दिन की दिहाड़ी 193 से बढ़कर ₹204 मिलेगी बढ़ी हुई मजदूरी 1 अप्रैल 2022 से मिलने लगेगी मनरेगा आयुक्त सुप्रिया फारुकी बाली ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पिछले 5 वर्ष में साल 2020-21 में ₹14 वृद्धि की गई थी उसके बाद इस वर्ष सर्वाधिक ₹11 वृद्धि की गई है इससे मजदूरों को निश्चित रूप से आर्थिक राहत मिलेगी हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक जॉब कार्ड धारियों को मांग अनुसार काम उपलब्ध कराएं

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News