Categories: Uncategorized

उपनगर कोलार में बीते कुछ महीनों से तेजी से विकास कार्य के काम चल रहे थे लेकिन करीब 1 महीने से सीपीए के विलय को मंजूरी मिलते ही सी विकास कार्य थम गया

The Times India
NDICtuvt˜>bleMt btfuUox mu Ntnvwht me mu¢xh fuU cea m\zfU dwshlu Jt˜u Jtnltuk mu W\z hne “q˜>lJ=wrlgt

कोलार में थमी विकास की चाल सीपीए के काम 1 महीने से बंद सीपीए का विलय कोलार वासियों के लिए मुसीबत बन गया है कुछ दिनों पहले तक सीपीए की देखरेख में कोलार की सड़कों और ब्रिज का काम जारी था लेकिन विलय का प्रस्ताव पास होते ही निर्माण कार्यों की चाल रुक गई इससे कोलार वासियों को अब मजबूरन खुदी और जनजर सड़कों पर आवागमन करना पड़ रहा है वहीं निर्माणाधीन ब्रिज के काम भी आधे अधूरे पड़े होने से नागरिक परेशान हैं विभागीय सूत्रों की मानें तो सीपीए के अफसर अचानक हुए इस विलय से खासे नाराज हैं ऐसे में उन्होंने अब विकास काम में गंभीरता दिखानी बंद कर दी है इससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही इस मामले में सीपीए क्या अफसर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News