Categories: Uncategorized

तेज गर्मी और लू अब लोगों को बीमार करने लगी है

The Times India

गर्मी का कहर जारी किया अलर्ट जेपी हमीदिया में 4 घंटे में ही उल्टी दस्त के 78 मरीज पहुंचे तेज गर्मी और लू अब लोगों को बीमार करने लगी है अस्पतालों की ओपीडी में 40 फ़ीसदी मरीज उल्टी दस्त आंख में तकलीफ और बुखार के पहुंच रहे हैं यह रखें सावधानी सूती कपड़े पहने शरीर को पूरी तरह से कबर रखें आंखों पर चश्मा लगाए पानी वाली चीजें तरबूज खरबूज संतरे खाए और नींबू पानी पिए बाहर रखा हुआ या बासा खाना ना खाएं साफ पानी पिए एसी से अचानक धूप मैं ना निकले गले में दिक्कत है तो ज्यादा ठंडा पानी ना पिए

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News