Categories: Uncategorized

आबादी के बीच खुल रही शराब दुकानें जनता के लिए सिरदर्द बन गई है

The Times India

रातों-रात खुल गई शराब की दुकान जनता ने दी तालाबंदी की चेतावनी आबादी के बीच खुल रही शराब दुकानें जनता के लिए सिरदर्द बन गई है अवधपुरी होशंगाबाद रोड के बाद खजूरी कला मार्ग पर रातो रात शराब दुकान खोलने का मामला सामने आया है दुकान के पास ही धार्मिक स्थल स्कूल और हॉस्पिटल है ऐसे में रहवासी दुकान के विरोध में सड़कों पर आ गए हैं सैकड़ों महिलाओं ने शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को सड़क पर जाम लगा दिया उनका कहना था कि दुकान 24 घंटे में नहीं हटाई गई तो वो खुद तालाबंदी करेंगे यह दुकान किसकी अनुमति से शिफ्ट की गई है इसकी जानकारी खुद आबकारी अमले को नहीं है विरोध बढ़ा तो अमला हरकत में आया और जांच कराई गई वही मनीषा मार्केट में शराब दुकान खोलने का विरोध भी शुरू हो गया है

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News