Categories: Uncategorized

गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाना पानी जुटाने का संकट खड़ा हो जाता है

The Times India

गर्मी में बेजुबान पक्षियों को दे आसरा गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाना पानी जुटाने का संकट खड़ा हो जाता है इन पक्षियों के लिए छत पर या घर के किसी कोने में सकोरा रखें ताकि यह पक्षी इससे पानी पी सके है साथ ही उनके दाने का भी नियमित इंतजाम करें इसी बात को ध्यान में रखते हुए पत्रिका ने पक्षी मित्र अभियान शुरू किया है इस अभियान से शहरवासी जुड़कर अपना दायित्व निभा रहे हैं बच्चे से लेकर सभी इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News