राजधानी में एक बार फिर भू माफिया के खिलाफ प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है

The Times India

बुलडोजर से अतिक्रमण जमीन दोज 18 करोड़ की जमीन मुक्त कराई राजधानी में एक बार फिर भू माफिया के खिलाफ प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है गुरुवार को 2 तहसीलों में भू माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया कोलार में 10 करोड़ की शासकीय जमीन तो हुजूर तहसील में चार अलग-अलग स्थानों पर करवाई कर करीब 8 करोड की जमीन से बेजा कब्जा हटाया गया कार्यवाही के दौरान एडीएम एसडीएम तहसीलदार पुलिसकर्मी व नगर निगम का अमला मौजूद रहा

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News