रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक बालिका मोबाइल पर रिकॉर्ड एक वीडियो को देख उस समय हैरान रह गई जब उसने अपनी मां का शव फंदे पर झूलते देखा

The Times India

गेट के नीचे से मोबाइल डालकर बेटी ने वीडियो रिकॉर्ड किया तो पता चला मां ने लगा ली फांसी रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक बालिका मोबाइल पर रिकॉर्ड एक वीडियो को देख उस समय हैरान रह गई जब उसने अपनी मां का शव फंदे पर झूलते देखा दरअसल ऑफिस से लौटी मां ने जब काफी देर तक कमरे का गेट नहीं खोला तो बालिका ने स्वयं दरवाजे के नीचे से मोबाइल डालकर वीडियो रिकॉर्ड किया था पुलिस ने बताया कि मूलतः ग्वालियर निवासी 35 वर्षीय प्रतिभा राजपूत एमपी टूरिज्म में प्राइवेट जॉब करती थी बताया जा रहा है कि महिला ने एक खुदकुशी से पहले थाने में शिकायती आवेदन दिया था कि जांच होना है वर्ष 2014 में एक ट्रेन हादसे में प्रतिभा के प्रति पंकज राजपूत का निधन हो गया था वह साईं नगर रातीबड़ में अपनी बड़ी बेटी और बेटे के साथ ससुराल में रह रही थी रोज की तरह बुधवार शाम को ड्यूटी से लौटी और अपने कमरे में चली गई जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो 13 वर्षीय बेटे ने मां को आवाज लगाई गेट नहीं खोलने पर बेटी ने रिकॉर्डिंग ऑन कर गेट के नीचे से कमरे में मोबाइल डाला तो उसने मां के पैर हवा में लटके देखें

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News