बैरसिया लॉयन क्लब द्वारा स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में लगभग 100 बालिकाओं का नेत्र परीक्षण विजन केयर एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया । इस अवसर पर लॉयन क्लब अध्यक्ष लॉयन अमरजीत गांधी , सचिव लॉयन दीपक दुबे , लॉयन प्रमोद गुप्ता , डॉ . नेहा , डॉ . पांडे छात्रावास अधीक्षक पूजा दूबे उपस्थित आदि मौजूद रहे ।
मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान देते…