बैरसिया में 100 बालिकाओं का किया नेत्र परीक्षण

The Times India

बैरसिया लॉयन क्लब द्वारा स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में लगभग 100 बालिकाओं का नेत्र परीक्षण विजन केयर एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया । इस अवसर पर लॉयन क्लब अध्यक्ष लॉयन अमरजीत गांधी , सचिव लॉयन दीपक दुबे , लॉयन प्रमोद गुप्ता , डॉ . नेहा , डॉ . पांडे छात्रावास अधीक्षक पूजा दूबे उपस्थित आदि मौजूद रहे ।

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News