बहुजन समाज पार्टी ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती

The Times India

ग्राम – रुसल्ली साहू (विदिशा) 11 अप्रेल 2022 को बसपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जयंती मनाई गई जिसमें अतिथियों की उपस्थिति में शिक्षा और अन्य विषयों पर समाज के युवाओं को सम्बोधित किया ।।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य अतिथि डॉ. लखपत सिंह ठकरेले (बसपा जिला इंचार्ज विदिशा) , अमर सिंह (सरपंच-छिरारी विधान6 प्रभारी सिरोंज) , छगनलाल दिवाकर (रुसल्ली साहू सिरोंज विधानसभा) आदि गणमान्य जन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News