गेहूँ उपार्जन में क्षेत्रीय नेताओं और विधायकों की मैपिंग एवं हस्तक्षेप बन्द किया जाए

The Times India

सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्षअरुण वर्मा ने बताया कि गेहूँ उपार्जन एम पी स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन विपणन संघ द्वारा गेहूँ उपार्जन का कार्य किया जाता है और राज्य भंडार निगम एवं प्राइवेट गोदामों मे उपार्जित गेहूँ को जमा किया जाता है यह कार्य अनेकों वर्षों से किया जा रहा है लेकिन कुछ वर्ष से गेहूँ उपार्जन के समय क्षेत्रीय नेताओं एवं विधायकों द्वारा उपार्जन एवं संग्रहण के समय मैपिंग एवं हस्तक्षेप किया जा रहा है जिसके कारण उपार्जन का कार्य प्रभावित होता है यहाँ तक की कर्मचारियों को धमकी दी जाती है और मारपीट की नौबत आ जाती है जिससे उपार्जन कार्य में व्यवधान पैदा होता है जो कि किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नही है अतः वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय से अनुरोध किया है की उपार्जन के दौरान क्षेत्रीय नेताओं एवं विधायकों का हस्तेक्षेप बन्द किया जाए साथ ही उपार्जन के दौरान हस्तक्षेप करने वाले नेताओं एवं विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा कर्मचारियों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा अगर धरना प्रदर्शन से उपार्जन पर प्रभाव पड़ता है तो इसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन एवं प्रबन्ध की होगी

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News