किनारे की बजाए बीच में जाकर लिए जा रहे हैं सैंपल

The Times India

पहले नदी के पानी की सैंपलिंग किनारे से होती थी क्योंकि किनारे के पानी का ही घाटों पर अधिकांश लोग उपयोग करते हैं बे ना केवल इस में स्नान करते हैं बल्कि आचमन के लिए भी नदी के पानी का उपयोग करते हैं लेकिन लेकिन अब पीसीबी का अमला नदी के बीच में से सैंपल ले रहा है क्योंकि नदी के बीच में प्रवाह तेज रहता है इसलिए किसी तरह की गंदगी यहां टिक ही नहीं पाती इसलिए असलियत सामने नहीं आ पाती I

Share
Published by