शहरवासियों की जल पूर्ति के लिए बिछाई गई पानी की लाइन

The Times India

पानी की लाइन में कारोबार का लीकेज शहरवासियों की जल पूर्ति के लिए बिछाई गई पानी की लाइन में टूट-फूट के साथ ही कारोबार का लीकेज भी हो गया है गर्मी में 70 फीसदी बोरिंग ने पानी उगलना बंद कर दिया वहीं शहर की करीब 800 डेयरियो के साथ ही 200 वाटर प्लांट पूरी तरह से नगर निगम की पाइप लाइन के भरोसे है इतना ही नहीं करीब एक लाख नल कनेक्शन ऐसे हैं जिनका निगम में कोई रिकॉर्ड नहीं है यह निगम की लाइन से जमकर पानी खींच रहे हैं और शुल्क भी नहीं दे रहे हैं इसका नुकसान शहर वासियों को जल संकट के तौर पर भुगतना पड़ रहा है

Share
Published by