The Times India

नहीं मिली सुविधा बेलगाड़ी से प्रसूता को लाए स्वास्थ्य केंद्र जननी एक्सप्रेस की मदद नहीं मिली तो हालत बिगड़ने पर प्रसूता को बेलगाड़ी से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मंगलवार को जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम जोगी खेड़ा से गर्भवती महिला पूजा सिंह को रात 3:00 बजे के करीब प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने जननी एक्सप्रेस के लिए फोन लगाया पर फोन व्यस्त बताता रहा 2 घंटे की कोशिश के बाद भी फोन नहीं लगा तो मजबूरी बस महिला को बैलगाड़ी पर लेकर जवेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया

Share
Published by