भोपाल : जिला अध्यक्ष महेश नँदमेहर कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से हुई बैठक

The Times India

भोपाल : कॉंग्रेस पार्टी के महेश नँदमेहर जिला अध्यक्ष भोपाल , अनुसूचित जाति विभाग द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं कॉंग्रेस पदेश अध्यक्ष कमल नाथ से मिलकर की चर्चा , जिला अध्यक्ष महेश नँदमेहर ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन पर रूपरेखा बनाई , बता दे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आयोजन में शामिल हने के लिए सहमति देते हूए बताया कि पार्टी को मजबूत करने में कार्यकर्ताओं को समाज के बीच मे समस्याओं के मुद्दे पर मेहनत करनी होगी , चर्चा में महेश नँदमेहर ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलास्तरीय sc st समाज के समस्त पदाधीकारी और पार्टी के समस्त कार्यकर्ता शामिल होंगे , कार्यक्रम गाँधीभवन भोपाल में किया जाना है इसके अलावा समाज की कई समस्याओं पर भी चर्चा हुई।

बैठक में भोपाल जिला अनुसूचित जाति विभाग के अन्य पदादिकारी : रमेशचंद्र बकोरिया , दिलावर ओसवाल , नोमेश नँदमेहर , रामविलास तिलवारी, सिमा राठौर , हरिशंकर बामने , सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share
Published by