राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक की आत्महत्या के मामले को लेकर गुरुवार को भोपाल के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला इस कैंडल मार्च में सरकारी और निजी डॉक्टरों के साथ नर्सिंग होम संगठन के 300 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हुए डॉक्टरों ने मामले में मानसिक प्रताड़ना पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है इसके साथ ही डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे पुलिस प्रशासन और सरकार की डाक्टरों के प्रति नकारात्मक सोच से आजादी लेकर रहेंगे मालूम हो कि 29 मार्च को राजस्थान के लालसोट मैं सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अर्चना शर्मा ने गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों के दबाव में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया था बताया जा रहा है कि डॉ अर्चना शर्मा को मरीज के परिजनों द्वारा रिपोर्ट जबरन गलत तैयार करने का प्रेशर बनाया रहा था पुलिस ने मामले की जांच करने की बजाए डॉक्टर पर ही धारा 302 के तहत मामला कायम कर दिया था इस बात से परेशान महिला चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली थी डॉक्टरों ने बढ़ाई रेली तो पुलिस ने जोड़े हाथ कैंडल मार्च अटल पथ प्लेटिनम प्लाजा से गेमन जैन मंदिर तक निकालना प्रस्तावित था लेकिन ऐन मौके पर डॉक्टर गेमन चौराहे तक पहुंच गए यहां पहुंचने के बाद रैली और आगे बढ़ गई और न्यू मार्केट तक जाने लगी रैली को आगे जाते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए उन्होंने हाथ जोड़कर डॉक्टरों से आगे ना जाने का अनुरोध किया