Sat. Jan 4th, 2025
The Times India
    भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर घर जल-हर घर नल का जो अभियान लिया है उसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरा कर रही है। आज भोपाल के प्रत्येक मंडल में हर घर तक नल से जल पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी के आव्हान पर हर घर नल जल योजना के हितग्राही तक कार्यकर्ता पहुंचे। 
     भोपाल के भौरी बैरागढ़ में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नल जल योजना में नल पूजन किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी श्री जगदीश यादव, श्री राम बंसल, बैरागढ़ नगर मंडल अध्यक्ष श्री कमल विधानी, अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बालिस्ता रावत, गोविंदपुरा विधानसभा का भानपुर मंडल अध्यक्ष श्री निलेश गौर, विधायक प्रतिनिधि श्री राजू लोधी, मंडल पदाधिकारी श्री बिंद्रपाल सिंह बाथम, श्री विमलेश कुमार, श्री राजू राठौर, श्रीमती गायत्री गायकवाड, श्री सुरेश यादव, श्रीमती पूनम प्रजापति, श्री रवि लोधी, श्री राहुल कुचबंदिया, श्री विकास पटेल, श्री कमलेश गंगेले, श्री मुकेश बघेल उपस्थित थे। 
    हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *