Categories: Uncategorized

फरवरी में मिली थी उड़ाने की धमकी गोरखपुर मंदिर के गेट पर तैनात पीएससी के जवानों पर रविवार शाम एक व्यक्ति ने हमला कर दिया

The Times India

आईआईटी इंजीनियर ने किया गोरखपुर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला फरवरी में मिली थी उड़ाने की धमकी गोरखपुर मंदिर के गेट पर तैनात पीएससी के जवानों पर रविवार शाम एक व्यक्ति ने हमला कर दिया हमले में 2 जवान घायल हो गए गिरफ्तार हमलावर की पहचान अहमद मुतर्जा अब्बासी के रूप में हुई उसने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है मामले की जांच एटीएस को सौंपी गई है यूपी एटीएस के अनुसार यह आतंकी हमले की साजिश थी एटीएस 4 फरवरी को लेडी डॉन टि्वटर हैंडल के ट्वीट से इस हमले के तार जोड़ रही है ट्वीट में योगी आदित्यनाथ की हत्या का गोरखनाथ मठ को उड़ाने की बात लिखी गई थी

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News