आईआईटी इंजीनियर ने किया गोरखपुर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला फरवरी में मिली थी उड़ाने की धमकी गोरखपुर मंदिर के गेट पर तैनात पीएससी के जवानों पर रविवार शाम एक व्यक्ति ने हमला कर दिया हमले में 2 जवान घायल हो गए गिरफ्तार हमलावर की पहचान अहमद मुतर्जा अब्बासी के रूप में हुई उसने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है मामले की जांच एटीएस को सौंपी गई है यूपी एटीएस के अनुसार यह आतंकी हमले की साजिश थी एटीएस 4 फरवरी को लेडी डॉन टि्वटर हैंडल के ट्वीट से इस हमले के तार जोड़ रही है ट्वीट में योगी आदित्यनाथ की हत्या का गोरखनाथ मठ को उड़ाने की बात लिखी गई थी