Categories: Uncategorized

निगम के अफसर इंजीनियर इसी जल संकट के सबसे बड़े कारण लीकेज में लाभ का बड़ा खेल कर रहे हैं

The Times India

लीकेज में ही बह रहे हैं ढाई करोड़ रुपए शहरवासी भले ही संकट से जूझ रहे हो लेकिन निगम के अफसर इंजीनियर इसी जल संकट के सबसे बड़े कारण लीकेज में लाभ का बड़ा खेल कर रहे हैं आपको हैरानी होगी कि एक लीकेज को दुरुस्त करने के नाम पर कम से कम ₹500000 से ₹1000000 तक का बजट खत्म किया जा रहा है लीकेज दुरुस्त करने के नाम पर एक साल के दौरान ढाई करोड़ रुपए तक की राशि खर्च की जा रही है बीते 1 माह के दौरान ही निगम की ओर से लीकेज दुरुस्त किए गए ऐसे में आप समझ सकते हैं कि कितने लाख रुपए इन लीकेज को दुरुस्त करने में निगम की जेब से निकाले गए पीएंडटी क्षेत्र में लीकेज ठीक करने ठेकेदार को 5.5 लाख रुपए दिए गए

Vistaar News

Share
Published by
Vistaar News