Sun. Dec 29th, 2024
The Times India

आज दिनांक 14.04.2022 को म.प्र.अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स )जिला शाखा भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड आफिस चौराहा भोपाल में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी कि जयंती के शुभ अवसर बाबा साहेब अम्बेडकर जी कि प्रतिमा पर अजाक्स के प्रान्ताध्यक्ष मान.जे.एन.कांसोटियाजी,आई.ए. एस. अपर मुख्य सचिव म.प्र.शासन ने माल्यार्पण किया ।। इसके पूर्व अजाक्स प्रदेश कार्यालय तुलसी नगर में जिले के लगभग २०० कार्यकर्ता एवं संगठन के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी एकत्रित होकर रैली के रूप में तुलसी नगर से वोर्ड आफिस पहुंचे । संघ द्वारा वोर्ड आफिस चौराहे पर टेंट लगाकर विभिन्न जगहों से रैली के रूप में पहुंचे लोगों को बिस्कुट/पानी एवं झांच का वितरण किया गया । इस अवसर पर मान.कांसोटिया जी ने अजाक्स कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुवे भगवान महावीर जयंती,बैसाखी पर्व सहित अम्बेडकर जयंती कि सभी को शुभकामनाएं दी । साथ भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए देश प्रदेश एवं समाज कि उन्नति के लिए कार्य करने कि प्रेरणा दी ।इस अवसर ,प्रान्तीय उपाध्यक्ष निशा बांगरे,प्रान्तीय महासचिव गौतम पाटिल, ए.आर.सिंह,प्रवक्ता विजय शंकर श्रवण,मथुरा प्रसाद,निर्मला पाटिल,प्रान्ताध्यक्ष, महिला मोर्चा,डी.पी.अहिरवार, अवधनारायण मकोरिया, घनश्याम भकोरिया, जिलाध्यक्ष भोपाल अशोक कुमार बेन, रेवाराम जाटव, सुरेश बाथम, अशोक साकेत,मनीष अहिरवार,निर्मला प्रधान,महेन्द्र भगत,सलभ सियोते,अजय शाह,विजय आथनकर,महेन्द्र बेन, टीकाराम अहिरवार,महेन्द्र बंशकार सतीष,गोकुल,रवि, तिंलवारी,कल्पना देशभ्रतार, धर्मेंद्र बोरकर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *