भोपाल। चाहे चुनाव जीतने की बात हो या सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक हर व्यक्ति तक पहुंचाने की बात हो। इन सब में हमारे मजबूत बूथ की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारा बूथ जितना अधिक मजबूत होगा, पार्टी की ताकत भी उतनी बढेगी। इसलिए हमारा एकमात्र दायित्व अपने बूथ को मजबूत करना है और केन्द्र और प्रदेश द्वारा दिए गए कार्यक्रमों का बूथ तक सफल संचालन करना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में भोपाल जिले की कामकाजी बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश संगठन महामंत्री ने स्वावलंबी मंडल, सक्षम बूथ, शक्ति केन्द्र, पन्ना समिति पर चर्चा करते हुए मंडल एवं जिला पदाधिकारियों की संगठन विस्तार में भूमिका पर चर्चा की। बैठक के पहले जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी का सम्मान किया।
श्री हितानंद जी ने कहा कि मंडलों में गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारी अलग अलग बूथों की जिम्मेदारी लें और पार्टी के कार्यक्रम प्रभावी और सुचारू संचालित हो इस बात की चिंता करें। उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों एवं श्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्री कुशाभाऊ ठाकरे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अनेक दायित्वों पर रहे, लेकिन उनकी सरलता और सहजता कार्यकर्ताओं को आकर्षित करती थी। उनके जन्मशताब्दी वर्ष में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित कार्यक्रमों को न सिर्फ सफल बनाएं बल्कि उनके विचारों को अंगीकार कर संगठन को मजबूत करें।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री एवं मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर आयोजित हो, साथ ही बूथ बैठकें भी आयोजित करें। जिससे बूथ समिति मजबूत होगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने कहा कि भोपाल जिला पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को सभी 1601 बूथों तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने बताया कि जिले ने 92 प्रतिशत बूथों को डिजिटल किया है। पार्टी की मंशानुरूप कार्यक्रम संपन्न होंगे।
बैठक में जिला महामंत्री श्री रविंद्र यति, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज राठौर, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री राम बंसल, श्री सूर्यकांत गुप्ता, श्री गिरीश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री इंद्रजीत राजपूत, श्री राहुल राजपूत, श्री शंकर मकोरिया, श्री जितेन्द्र शुक्ला, श्रीमती कृति गुप्ता, श्री शैलेंद्र शुक्ला, जिला मंत्री श्री अनिल पचौरी, श्री अश्विनी राय, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री प्रवीण प्रेमचंदानी, श्री भाषित दीक्षित, श्री भीकम सिंह बघेल, जिला कोषाध्यक्ष श्री राघवेंद्र द्विवेदी, जिला कार्यालय मंत्री श्री रवि शर्मा, श्री राजू अनेजा, जिला सह मीडिया श्रीमती श्रीमती सुषमा बाविसा, श्रीमति वंदना परिहार, श्री अनुपम शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अजय पाटीदार, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री सहरयार अहमद शेरू, सहित मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।