Mon. Jan 6th, 2025
The Times India

अब उमा भारती बोली शिवराज ने अनबोला क्यों कर दिया पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का शराबबंदी ना होने पर दर्द एक बार फिर छलका सोमवार को उन्होंने ट्वीट की छड़ी लगा दी उमा ने लिखा मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान और स्नेह के संबंध बने रहे शिवराज ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे 2 साल से शराबबंदी पर हर मुलाकात में बात की अब बात बहार आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *