रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान का विरोध जारी भोपाल शहर में नई शराब दुकान और दुकानों की शिफ्टिंग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है इसी क्रम में सोमवार शाम करीब 6:00 बजे 5 नंबर स्थित रविशंकर शुक्ला मार्केट के पास लोगों ने शराब दुकान शिफ्टिंग का विरोध करते हुए नारेबाजी की इस दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद योगेंद्र गुड्डू चौहान समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाएं मौजूद रही लोगों ने शराब दुकान के बाहर जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि दुकान को रहवासी इलाके के बजाय पुराने स्थान पर ही शिफ्ट किया जाए क्योंकि रहवासी इलाके में शराब दुकान होने से आम जनता को काफी परेशानी होती है