घर के बाहर खड़ी डॉक्टर की कार को बदमाश ने लगा दी आग हबीबगंज थाना क्षेत्र के पॉस इलाके अरेरा कॉलोनी मैं घर के बाहर खड़ी डॉक्टर की कार में किसी ने आग लगा दी पीड़ित डॉक्टर संजीव गुलाटी के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक लाल रंग की स्कूटर से आया युवक उनकी कार पर डिग्गी से एक बॉटल पेट्रोल निकालकर छिड़कते दिख रहा है हालांकि स्ट्रीट लाइट बंद होने से आरोपी का हूलिया और गाड़ी का नंबर स्पष्ट नहीं आया पुलिस आसपास के अन्य कैमरो के फुटेज खंगाल रही है पुलिस के मुताबिक डॉक्टर गुलाटी e-7 अरेरा कॉलोनी में रहते हैं उनका लालघाटी में प्राइवेट अस्पताल है सोमवार रात करीब 2:15 बजे पड़ोसी ने कॉल कर कार में आग लगने की सूचना दी उन्होंने फायर ब्रिगेड को कॉल किया करीब आधे घंटे में आग बुझा दी गई लेकिन कार पूरी तरह से जल चुकी थी