Wed. Jan 1st, 2025
The Times India

आज दिनांक 03-04-2022 को प्रगतिशील सहायक प्राध्यापक संगठन, मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्यकारणी की वार्षिक बैठक नाइन मसाला रेस्टोरेंट, एम. पी. नगर, भोपाल में आयोजित हुई, जिसमें पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के चरणों में पुष्पार्पण एवम् दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस सम्मान समारोह में प्रदेश टुडे से श्री विकाश जैन, दैनिक भास्कर से श्री अनिल श्रीवास्तव, दैनिक जागरण से श्री रामगोपाल सिंह राजपूत, पीपुल्स समाचार से श्री रामचंद्र पांडेय , न्यूज 18 से श्री अनुराग श्रीवास्तव, श्री बाबूलाल नवदया और श्री अजय तनवर, पत्रिका से श्री श्याम सिंह तोमर, सच एक्सप्रेस से सुश्री उमा प्रजापति , दैनिक सच एक्सप्रेस से श्री अमित सोनी, खबर भारत से श्री मुकेश सरवैया, अनादि टीवी से श्री हरिओम विश्वकर्मा , क्रॉनिकल से श्री लीलेश सातनकर, स्ट्रांग इंडिया से श्री एम जी सरवर , लोकतंत्र न्यूज से श्री दीपक , न्यूज वर्ल्ड से श्री मुकेश कुमार रावत, भोपाल मेट्रो न्यूज से श्री अनवर खान, केशर से श्री विपिन यादव, दैनिक दबंग दुनिया से श्री सरफराज खान , इंडिया न्यूज़ 28 से श्री रवि बारस्कर, भोपाल आसरा से श्री प्रदीप सोनवर्ण , अनादि टीवी से श्री गणेश पारस सम्मिलित हुए । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खातरकर ने सभा को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पत्रकारिता के उत्कृष्ठ योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राध्यापक का कार्य छात्रों का भविष्य निर्माण करना है वहीं पत्रकार की लेखनी और शब्दों से सच एवं इतिहास लिखा जाता है इस प्रकार दोनों ही एक अच्छे समाज एवं देश के निर्माण में सहयोग देते हैं, इसके साथ ही सभी पत्रकारों का सम्मान किया और संगठन की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने उच्च शिक्षा में सुधार के लिए अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सागर संभाग से आए श्री अवधेश सिंह संदल ने किया, श्री अंकित कुमार सूर्यवंशी जी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, कोषाध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र कुमार पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन के सक्रिय सदस्य डॉ जितेन्द्र गुप्ता और श्री राकेश चौरासे के साथ समस्त पत्रकारों का स्वागत किया। महासचिव डॉ आजाद अहमद मंसूरी ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया। इस मीटिंग में मध्यप्रदेश के सभी संभागों से सहायक प्राध्यापक सम्मलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *