Wed. Jan 1st, 2025
The Times India

गायों के अंतिम संस्कार के लिए हर निकाय में अब तय होगी जगह प्रदेश में गायों के अंतिम संस्कार को लेकर सरकार ने नई व्यवस्था करने का फैसला लिया है इसके तहत हर नगरीय निकाय को अब एक स्थान तय करना होगा जहां पर गायों या अन्य मवेशियों का अंतिम संस्कार किया जा सके इन जगहों पर शव-दाह के लिए भस्मीकरण संयंत्र (अग्नि-संयत्र ) भी लगाए जा सकेंगे इसके तहत कहीं पर भी गायों को जलाने दफनाने का अंतिम संस्कार करने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी दरअसल बीते दिनों गायों की मौत को लेकर काफी बवाल मचा था भोपाल की गौशाला में कई गायों की मौतें हुई थी वही रीवा सहित अन्य जगहों से भी गायों की मौत की जानकारी आए इनमें कई जगह पर गाड़ियों के अंतिम संस्कार को लेकर भी शिकायतें शासन के पास पहुंची थी इसमें गायों के बेतरतीब का आ सम्मानजनक अंतिम संस्कार को लेकर कई संगठनों ने सख्त नाराजगी दर्ज कराई थी इस कारण अब सरकार ने गायों के अंतिम संस्कार को लेकर पूरी तरह व्यवस्था करना तय किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *