
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर के चाचाजी स्व. श्री केदारनाथ पाराशर के निधन पर शनिवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिछैरा पहुंचकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। यहां उन्होंने स्व. श्री केदारनाथ पाराशर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। नेताद्वय ने स्व. पाराशर के भतीजे श्री लोकेन्द्र पाराशर सहित उनके परिजनों से भेंटकर उन्हें ढांढस बंधाया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर के चाचाजी श्री केदारनाथ पाराशर का निधन विगत 4 अप्रैल को हो गया था। उनके निधन पर अनेक लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए श्री पाराशर के पैतृक निवास रिछैरा गांव पहुंच रहे हैं। शनिवार को केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर रावत, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, ग्वालियर सांसद श्री विवेक शेजवलकर, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री ओपीएस भदौरिया, गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी, ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष श्री गिर्राज दण्डोतिया, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम अध्यक्ष श्री रघुराज कंसाना, प्रदेश प्रवक्ता श्री आशीष अग्रवाल, दतिया जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ नीतेश शर्मा, भितरवार विधायक श्री लाखन सिंह यादव सहित अन्य नेतागण, पत्रकार एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने स्व. केदारनाथ पाराशर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं प्रकट की।