Wed. Jan 1st, 2025
The Times India

नामी कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा ऑनलाइन इंटरव्यू लेकर बेरोजगारों को ठगने वाले गिरफ्तार साइबर क्राइम ब्रांच ने बेरोजगारों को ठगने वाले 3 युवाओं के गिरोह का भंडाफोड़ कर उन्हें गिरफ्तार किया है आरोपी फाइनेंस कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा देते और ऑनलाइन इंटरव्यू लेकर रकम लेते थे वे मेल पर नियुक्ति के लिए जॉइनिंग लेटर भेजते थे पुलिस ने मोबाइल नंबर और बैंक का अकाउंट की जांच की तो पता चला कि आरोपी यूपी और नोएडा में रहते हैं वे naukri.com और अन्य ऐप से बेरोजगारों के नंबर निकाल कर वारदात करते थे राधेश्याम जयसवाल ने naukri.com पर कुछ समय पहले रिज्यूम डाला था 4 सितंबर को उसे एक कॉल आया सामने वाले ने खुद को जियो फाइनेंस कंपनी का एचआर डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताया युवक ने सेल्स ऑफिसर पद जॉब देने के नाम कई बार में ऑनलाइन 91500 रुपए लिए I

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *