Sun. Dec 29th, 2024
The Times India

बाबासहाब आम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर अभिवादन
डा.मोहनलाल पाटील ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के कार्यकर्ताओं के साथ बाबासहाब आम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया । बुध्द वंदना कर मानवंदना दी और जमभिम का उदघोष किया।
आरपीआई (आम्बेडकर) के भोजनदान एवं शीतल जल वितरण का प्रारंभ किया
बोर्ड आफिस चौराहा पर पार्टी के प्रदेश सचिव प्रकाश रणवीर व्दारा भोजनदान एवं शीतल जल वितरण स्टाल का प्रारंभ डा. मोहनलाल पाटिल ने किया। इस अवसर पर पार्टी के नेता सर्वश्री कैलाश वल्ले, प्रकाश सोनवने, दलित बन्सोड, रामदास घोसले, धनराज शेन्डे, राहुल लोनारे, महादेव डोंगरे,अनिल डोंगरे उपस्थित थे।
सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया स्टाल को भेट
बैंक की ओरसे लडडू, कोल्डड्रींक वितरित किया गया जा रहा । बाबासहाब को माल्यापर्ण कर इस अवसर पर बैंक अधिकारी रोहन पाटील, अविनाश बन्सोडे, रुबी वाईकर, बलराम मेहरा आदि उपस्थित थे।
दि बुध्दिस्ट विकास परिषद के स्टाल को भेट
आरपीआई (ए)के नेता एवं बुध्दिस्ट समाज विकास परिषद के महासचिव श्री सिद्धार्थ पाटील व्दारा आयोजित पानी वितरण स्टाल को भेट दी।
वान्टेड टाइम्स व्दारा आयोजित कार्यक्रम को संम्बोधित किया
आरपीआई (ए) के युथ अध्यक्ष श्री संदिप मानकर व्दारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह में उपस्थिति होकर डा मोहनलाल पाटील ने संम्बोधित किया।
दि बुध्दिस्ट सोसायटी आॅफ इंडिया के जयंती समारोह को सम्बोधन
करुणा बुध्द विहार, तुलसीनगर भोपाल में दि बुध्दिस्ट सोसायटी आॅफ इंडिया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुपमें उपस्थित रहकर संम्बोधित किया। इस अवसर पर सोसायटी के सर्वश्री बी टी गजभीये, यु जी चवरे, चिंतामन पगारे, अशोक पाटिल, मनोज मानिक आदि उपस्थिति थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *