Wed. Jan 1st, 2025
The Times India

भोपाल : दिनांक 14 अप्रैल 2022

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आम्बेडकर) की ओर से भारत रत्न डा.बाबासहाब आम्बेडकर की 131 वी जयंती तुलसीनगर, भोपाल में पार्टी के के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.मोहनलाल पाटील की अध्यक्षता में मनाई गई। पाटील सहाब ने इस अवसर पर कहा की ” स्वतंत्र, समता, बंधुत्व व न्याय पर आधारित प्रबुध्द भारत बनाये जाने के मिशन के लिए कार्य करने का संकल्प लेने का दिन है आम्बेडकर जयंती” दि बुध्दिस्ट सोसायटी आॅफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी टी गजभीये ने अपने उदबोधन में कहा की बाबासहाब संपूर्ण भारत को तथागत बुध्द के विचारों का से अवगत करना चाहते थे ,उनका सपना हमें पुरा करना है।
सभा को अन्य वक्ताओं में प्रकाश रणवीर, दलित बन्सोड पवनबाबु सोनवने, कल्पना पाटील, करुणा बुजाडे, एड. सिद्धार्थ बन्सोड ,राजकुमार सोमकुवर, कुवरलाल रामटेके,प्रकाश निमराजे ने संम्बोधित किया। कार्यक्रम में अमजद सिद्दिकी, महादेव डोंगरे, जगदीश गजभीये, गोपीनाथ वर्मा, रामदास ढोके, अशोक वासनिक, अनिल डोंगरे, पुरुषोत्तम कडबे, राजेन्द्र बुजाडे, मिलन बागडे, निर्मल मानकर, रोहन पाटील आदि लोग उपस्थित थे तथा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *