सीएम उमा भारती ने प्रदेश में शराब सस्ती करने वाली नई नीति पर तल्ख ट्वीट किया लिखा कि प्रदेश में शराब खोरी के शिकार हो गए बेटों के लिए चिंतित हूं उनकी इज्जत और जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं उमा ने 4 ट्वीट किए लिखा कि चैत्र नवरात्रि नारी शक्ति की पूजा का पर्व है ऐसे में हमने नई शराब नीति लागू की है इसमें लोगों को ज्यादा शराब कैसे पिलाई जा सके आहतों में ज्यादा शराब कैसे परोसी जा सके इस व्यवस्था को निश्चित किया है मध्यप्रदेश में शराब का सर्वत्र विरोध हो रहा है छत्तीसगढ़ व दिल्ली में भाजपा की राज्य इकाइयां इसी प्रकार की शराब नीति के विरोध में सड़क पर उतर आई है मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं बेटियों के साथ हूं गौरतलब है कि उमा ने शराब बंदी की मांग की है उधर सरकार ने मौजूदा सत्र के ठेके 2 दिन बढ़ा दिए हैं यानी नए ठेके 3 अप्रैल से शुरू होंगे