नागूलाल बोले गर्मी का प्रकोप ऐसा रहेगा कि जैसे आसमान से बरस रही हो आग चैत्र नवरात्रि पर मेले के अंतिम दिन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर मैं सवारी निकली और मलेनी नदी के बीच बने गोठड़ा माताजी के चबूतरे से पंडा नागुलाल चौधरी ने भविष्यवाणी शुरू की दोपहर 2:00 बजे नागुलाल ने जन समुदाय को भविष्यवाणी सुनाई 20,000 से ज्यादा लोगों की सुरक्षा के लिए एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार टीआई सहित अन्य अधिकारी तैनात रहे नागुलाल ने कहा कि वैशाख में आंधी तूफान है देश में धुमड़ा खंड वर्षा के रूप में पानी गिरेगा इसमें बोवनी नहीं करनी है हल जोतने का मुहूर्त 13 गुरुवार को 3:00 से 6:00 बजे तक रहेगा बहता आषाढ़ की पूर्णिमा को बोवनी होगी बोवनी दो बार हो सकती है सोयाबीन में इल्ली का प्रकोप रहेगा गर्मी का प्रकोप कितना रहेगा कि जैसे आसमान से आग बरस रही हो वैशाख व जेट और सावन भादो में भी बीमारी रहेगी भादो में अत्यधिक बारिश होगी दुर्घटनाएं भी ज्यादा होगी